एनटीपीसी सिंगरौली में बालिका सशक्तिकरण मिशन 2025 कार्यशाला का शुभारंभ

सिंगरौली स्थित एनटीपीसी के प्रमुख “मदर प्लांट” ने 20 मई से 18 जून 2025 तक आयोजित होने वाले अपने वार्षिक ग्रीष्मकालीन सत्र बालिका सशक्तिकरण मिशन (जीईएम) कार्यशाला का उद्घाटन एक भव्य समारोह में किया, जिसमें वरिष्ठ नेतृत्व और विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। महीने भर चलने वाले इस आवासीय कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) श्री एन.एस.राव और उत्तरा क्लब की अध्यक्ष श्रीमती विजया राव ने किया। इस अवसर पर श्री ई. सत्यफणीकुमार, कार्यकारी निदेशक (विंध्याचल), श्री राजीव अकोटकर, कार्यकारी निदेशक (सिंगरौली), श्री अनिल श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक (रिहंद) तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। अपने मुख्य भाषण में, श्री एन.एस.राव ने प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों को जीईएम 2025 में उनके उत्साही योगदान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि 2018 में अपने शुभारंभ के बाद से, जीईएम एनटीपीसी की प्रमुख सीएसआर पहलों में से एक बन गई है, जो बालिका केंद्रित शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए मानक स्थापित कर रही है।

श्री राव ने इस बात पर प्रकाश डाला कि जीईएम ने एनटीपीसी परियोजना स्थलों के आसपास वंचित समुदायों की स्कूल जाने वाली लड़कियों को लगातार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की है, जिससे कई अपनी पढ़ाई जारी रख पाई हैं। ये पूर्व छात्र अक्सर जीईएम के ब्रांड एंबेसडर के रूप में लौटते हैं, जो अगली पीढ़ी को प्रेरित करते हैं। उन्होंने “जीईएम 2.0” भी साझा किया, जो वर्तमान पाठ्यक्रम का विस्तार होगा। उन्होंने प्रतिभागियों से कार्यशाला के दौरान प्रत्येक अवसर का लाभ उठाने, अपनी छिपी प्रतिभा को विकसित करने, लगन से काम करने तथा भावी पीढ़ियों के लिए आदर्श बनने का आग्रह किया। अपने स्वागत भाषण में श्री राजीव अकोटकर ने सामुदायिक विकास में महिला सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण भूमिका को दोहराया और ग्रामीण स्कूली छात्राओं के उत्थान के लिए एनटीपीसी सिंगरौली के समग्र सीएसआर दृष्टिकोण की सराहना की। उन्होंने कहा कि कार्यशाला को उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिल रही है क्योंकि इसमें प्रतिभागियों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

उद्घाटन के अवसर पर जीईएम प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और अपने अनुभवों पर विचार साझा किए। विवेकानंद स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस वर्ष के बालिका सशक्तिकरण मिशन के अंतर्गत, पड़ोसी गांवों की छठी कक्षा की 120 बालिकाओं को व्यापक, व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एनटीपीसी सिंगरौली उन्हें आवासीय सुविधाएं, जीवन कौशल और व्यक्तित्व विकास सत्र, खेल प्रशिक्षण, आत्मरक्षा कार्यशालाएं, कला और शिल्प प्रशिक्षण तथा उनके सर्वांगीण विकास के लिए मौके पर ही चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहा है।

ज़रूर पढ़ें

मुंबई में गैर-मराठी भाषी लोगों पर दादागिरी करना गलत, सिखाएंगे सबक : रामदास आठवले

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में गैर-मराठी भाषियों पर ‘दादागिरी’ करना गलत है और देवेंद्र फडणवीस सरकार

चोरों ने ताला तोड़ा, नकदी और चांदी के सिक्के उड़ाए; पुलिस जांच में जुटी

— चोरी की वारदात से दहशत में डॉक्टर व मोहल्ला — शकरपुर बी ब्लॉक में क्लीनिक को बनाया निशाना नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर

बलिदान की भावना का सम्मान: आरईसी ने पूर्व सैनिकों के बच्चों, शहीदों के परिवारों और युद्ध विधवाओं के कल्याण के लिए ₹20 करोड़ की सीएसआर सहायता प्रदान की

आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न सीपीएसई और अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा, आरईसी फाउंडेशन के माध्यम

Leave a Comment

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE