कुमार गौरव या अक्षय कुमार? हेयर स्टाइल और लुक देख कन्फ्यूज हुए लोग, पहचानें कौन है ये 90 के दशक का ये हीरो

कुमार गौरव या अक्षय कुमार? हेयर स्टाइल और लुक देख कन्फ्यूज हुए लोग, पहचानें कौन है ये 90 के दशक का ये हीरो

[ad_1]
मुंबई. क्या आप इस तस्वीर वाले हीरो को पहचान पा रहे हैं? यह तस्वीर एक एक्टर की है, जो अब 64 साल का हो गया है. तस्वीर 90 के दशक के दौरान की है. इस एक्टर को देखकर आपके जहन में पहला नाम एक्टर कुमार गौरव का आ सकता है! इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी. एक्टर का हेयर स्टाइल और फेस कट कुछ ऐसा ही लग रहा है. लेकिन ये कुमार गौरव नहीं हैं. आपको यह अक्षय कुमार भी लग सकते हैं. लेकिन यह अक्षय भी नहीं है. हालांकि इस हीरो का अक्षय और कुमार गौरव दोनों से खास कनेक्शन रहा है.

इस हीरो ने सुपरहिट फिल्म में अक्षय कुमार के बड़े भाई का किरदार निभाया था. यह फिल्म साल 1994 में आई थी. जबकि कुमार गौरव के साथ साल 2000 में आई एक गैंगस्टर वाली फिल्म में काम किया था. शायद अब आप समझ गए होंगे कि यह हीरो कौन है. अगर अब भी नहीं समझ पाए हैं, तो हम आपको एक और हिंट देते हैं.

Mukesh Khanna

90 के दशक में यह हीरो जितना बॉलीवुड में पॉपुलर था, उससे कहीं ज्यादा टीवी की दुनिया में इसका नाम चलता था. इस एक्टर ने एक ऐसा शो बनाया था, जिसका बच्चा-बच्चा और बड़े भी दीवाने हुआ करते थे. हाल में इस एक्टर ने अपने इस शो पर आधारित एक मेगाबजट फिल्म बनाने की अनाउंसमेंट भी की है.

अगर अभी तक नहीं आप इस एक्टर को पहचान नहीं पाए हैं, तो हम आपको बता दें कि यह मुकेश खन्ना हैं. मुकेश ने फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में अक्षय कुमार के बड़े भाई का बहुत छोटा किरदार निभाया था. जबकि कुमार गौरव के साथ उन्होंने फिल्म ‘गैंग’ में काम किया था, जिसमें नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे.

इसके अलावा, मुकेश खन्ना ने अपने प्रोडक्शन हाउस भीष्म इंटरनेशनल के तहत ‘शक्तिमान’ जैसा सुपरहिट शो किया. इस शो को आज भी खूब पसंद किया जाता है. पिछले साल मुकेश खन्ना ने शक्तिमान पर आधारित एक सुपरहीरो फिल्म बनाने का ऐलान किया था.

Source link

ज़रूर पढ़ें

मुंबई में गैर-मराठी भाषी लोगों पर दादागिरी करना गलत, सिखाएंगे सबक : रामदास आठवले

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में गैर-मराठी भाषियों पर ‘दादागिरी’ करना गलत है और देवेंद्र फडणवीस सरकार

चोरों ने ताला तोड़ा, नकदी और चांदी के सिक्के उड़ाए; पुलिस जांच में जुटी

— चोरी की वारदात से दहशत में डॉक्टर व मोहल्ला — शकरपुर बी ब्लॉक में क्लीनिक को बनाया निशाना नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर

बलिदान की भावना का सम्मान: आरईसी ने पूर्व सैनिकों के बच्चों, शहीदों के परिवारों और युद्ध विधवाओं के कल्याण के लिए ₹20 करोड़ की सीएसआर सहायता प्रदान की

आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न सीपीएसई और अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा, आरईसी फाउंडेशन के माध्यम

Leave a Comment

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE