घमंड ने तबाह कर दिया था एक्टर का करियर, हुआ ऐसा अपमान

घमंड ने तबाह कर दिया था एक्टर का करियर, हुआ ऐसा अपमान

[ad_1]
नई दिल्ली: फिल्म ‘इश्क विश्क’ में मैंबो का किरदार निभाने वाले विशाल मल्होत्रा याद है ना आपको. जी हां, वही मौंबो जिसने शाहिद कपूर के दोस्त की भूमिका निभाई थी. टीवी और फिल्मों में दमदार किरदार में नजर आ चुके विशाल मल्होत्रा ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है. टीवी पर भी वह कई चर्चित शोज में नजर आ चुके हैं. लेकिन अचानक वह इंडस्ट्री से गायब हो गए. आखिर कहां गुम हैं विशाल. करियर में सफलता हासिल करने के बाद कैसे उनका करियर ढलान पर आ पहुंचा.

विशाल मल्होत्रा टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं. वो शरारत, हिप हिप हुर्रे और क्या मस्त है लाइफ जैसे ना जाने कितने शोज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. विशाल इश्क विश्क, जन्नत, और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं. एक्टर ने अपने करियर में आए उतार-चढ़ाव के बारे में खुद अपने एक इंटरव्यू में बताया था. उन्होंने बताया कि, ‘इश्क विश्क’ में मैंबो बनकर वह इतने पॉपुलर हो गए कि उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई. 12 सालों तक उन्होंने इसी तरह के कैरेक्टर निभाए, लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ उनका करियर गिरता ही चला गया. आखिर ऐसा क्या हुआ था. आइए जानते हैं.

जब बैक-टू-बैक ऑफर हुए रोल्स
विशाल मल्होत्रा ने सालों तक काम किया. अपने हर किरदार से उन्होंने ये साबित किया कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नहीं है. वह देखते ही देखते फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा बन गए. वो ‘शरारत’, ‘हिप हिप हुर्रे’ और ‘क्या मस्त है लाइफ’ जैसे ना जाने कितने शोज में नजर आए. विशाल ‘इश्क विश्क’, ‘जन्नत’, ‘एक विवाह ऐसा भी’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ समेत कई फिल्मों में भी अहम किरदार में नजर आए. एक समय में विशाल के पास के पास इतने ऑफर थे कि वो हर दिन कामयाबी की नई सीढ़ी चढ़ते जा रहे थे. फिर अचानक वह इंडस्ट्री से गायब हो गए.

घमंड ने जब तबाह कर दिया करियर
बॉलीवुड और टीवी में अपनी धाक जमाने के बाद विशाल मल्होत्रा अपने करियर के पीक पर थे. उन्हें खूब काम भी मिल रहा था. या यूं कहें कि वो चमकता सितारा बन चुके थे. सक्सेस के दौर में विशाल खुद को बड़ा स्टार मानने लगे, जो कि वो थे भी. इसलिये उन्हें इस बात का घमंड होने लगा था ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि खुद विशाल ने जोश टॉक हिंदी के शो में विशाल में अपने बारे में बताया था. विशाल एक ही तरह के रोल निभा कर थक गये थे. इसलिये वो कुछ अलग करना चाहते थे. इसके बाद भी विशाल को कई ऑफर्स आते रहे लेकिन वह उन्हें अपने रिजेक्ट करते रहे और कुछ अलग करने के इंताजर में बैठे रहे. इस तरह उनका करियर धीरे-धीरे फ्लॉप होता चला गया और वह धीरे-धीर गुमनामी के अंधेरे में खो गए.

बता दें कि विशाल को एक्टिंग में दोबारा एक्टिव होने के लिए 12 साल तक इंतजार करना पड़ा था. कई डायरेक्टर ने तो उनका ये कहकर अपमान किया कि आज मैं कहां हूं तुम कहां हो. इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक ऑडिशन देने शुरू किए. फाइनली उन्हें ‘तू है मेरा संडे’ फिल्म में काम करने का मौका मिला, जिसे खूब पसंद भी किया गया. विशान ने हार नहीं मानी और फिर उन्हें ओटीटी की सीरीज में काम करने का मौका मिला. अब विशाल डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, और एक्टर हैं. साथ वह अपनी एडवरटाइजिंग एजेंसी भी चला रहे हैं जिसका सालाना टर्न ओवर 4 से 5 करोड़ रुपये है.

 

ज़रूर पढ़ें

मुंबई में गैर-मराठी भाषी लोगों पर दादागिरी करना गलत, सिखाएंगे सबक : रामदास आठवले

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में गैर-मराठी भाषियों पर ‘दादागिरी’ करना गलत है और देवेंद्र फडणवीस सरकार

चोरों ने ताला तोड़ा, नकदी और चांदी के सिक्के उड़ाए; पुलिस जांच में जुटी

— चोरी की वारदात से दहशत में डॉक्टर व मोहल्ला — शकरपुर बी ब्लॉक में क्लीनिक को बनाया निशाना नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर

बलिदान की भावना का सम्मान: आरईसी ने पूर्व सैनिकों के बच्चों, शहीदों के परिवारों और युद्ध विधवाओं के कल्याण के लिए ₹20 करोड़ की सीएसआर सहायता प्रदान की

आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न सीपीएसई और अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा, आरईसी फाउंडेशन के माध्यम

Leave a Comment

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE