टीवी से की शुरुआत और फिल्मों में किया नाम, ऑस्कर जीतने वाली मूवी में भी लूटी थी महफिल

टीवी से की शुरुआत और फिल्मों में किया नाम, ऑस्कर जीतने वाली मूवी में भी लूटी थी महफिल

बॉलीवुड एक्टर अनंग देसाई 130 से ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं. अनंग देसाई को ऑस्कर विनिंग फिल्म गांधी में भी काम करने का मौका मिला था. साल 2010 में आई फिल्म खिचड़ी में भी अनंग के किरदार को खूब प्यार मिला था. अनंग देसाई आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अनंग ने गांधी फिल्म में छोटा रोल करने के बाद टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू कर दिया था. नेचुरल वर्ल्ड नाम के सीरियल में काम करने के बाद अनंग को फिल्मों में भी काम मिलने लगा. 1986 में आई फिल्म न्यू डेल्ही टाइम्स में भी अनंग को इंस्पेक्टर का रोल मिल गया. इसके बाद अनंग की शानदार एक्टिंग का सफर जारी रहा. अनंग ने विदु विनोद चोपड़ा की फिल्म परिंदा में भी काम किया था. इस फिल्म में अनंग को काफी पहचान मिली थी. परिंदा फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड की शुरुआत बताई जाती है. इस फिल्म में भी अनंग ने शानदार किरदार निभाकर खूब तारीफ बटोरी थी. अनंद देसाई लगातार बॉलीवुड की हिट फिल्मों में काम करते रहे. अनंग देसाई ने टीवी सीरियल भारत एक खोज में भी अच्छा काम किया है. 1990 में आई हिट फिल्म आशिकी में भी अनंग नजर आए थे. साल 2010 में आई फिल्म खिचड़ी में अनंग ने जमकर कॉमेडी का तड़का लगाया था. इस फिल्म में अनंग के किरदार को खूब पसंद किया गया. ये फिल्म आज भी परिवारों के साथ देखे जाने के लिए फेमस है. इस फिल्म ने आज भी टीवी पर टीआरपी पर कब्जा किया हुआ है.

अनंग की पत्नी भी बड़ी राइटर
अनंग देसाई का जन्म आज ही दिन 1953 को अहमदाबाद में हुआ था. अनंग अपने सपने को पूरा करने मुंबई आ गए. यहां कड़े संघर्ष के बाद अनंग एक्टर बन गए. अनंग ने चित्रा देसाई से शादी की है. अनंग की पत्नी चित्रा भी राइटर हैं. अनंग मुंबई में रहते हैं और फिल्मों में नजर आते रहते हैं. अनंग को शाद्यांत्रा फिल्म में देखा गया था. ये फिल्म बीते साल ही रिलीज हुई थी. अनंग के जन्मदिन पर फैन्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी बधाई दी है.

Source link

ज़रूर पढ़ें

मुंबई में गैर-मराठी भाषी लोगों पर दादागिरी करना गलत, सिखाएंगे सबक : रामदास आठवले

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में गैर-मराठी भाषियों पर ‘दादागिरी’ करना गलत है और देवेंद्र फडणवीस सरकार

चोरों ने ताला तोड़ा, नकदी और चांदी के सिक्के उड़ाए; पुलिस जांच में जुटी

— चोरी की वारदात से दहशत में डॉक्टर व मोहल्ला — शकरपुर बी ब्लॉक में क्लीनिक को बनाया निशाना नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर

बलिदान की भावना का सम्मान: आरईसी ने पूर्व सैनिकों के बच्चों, शहीदों के परिवारों और युद्ध विधवाओं के कल्याण के लिए ₹20 करोड़ की सीएसआर सहायता प्रदान की

आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न सीपीएसई और अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा, आरईसी फाउंडेशन के माध्यम

Leave a Comment

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE