भारतीय सेना ने 35-40 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा

पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम हो जाने के एक दिन बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विस्तृत जानकारी दी है.सेना ने कहा कि उसने अपने मिशन के सारे लक्ष्य हासिल किए.भारतीय सेना ने रविवार को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 7 मई को किए गए हमलों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इन हमलों में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया.इसके साथ ही, सेना ने 35-40 पाकिस्तानी सैनिकों के भी मारे जाने का दावा किया.यह जानकारी भारतीय सेना के महानिदेशक सैन्य संचालन (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और एयर मार्शल एके भारती ने मीडिया को दी.आतंकी ठिकानों के “पहले और बाद” की तस्वीरेंमीडिया ब्रीफिंग के दौरान, एयर मार्शल एके भारती ने 7 मई के हमलों में नष्ट किए गए “आतंकी ठिकानों” की तस्वीरें भी साझा कीं.

इन तस्वीरों में पाकिस्तान के मुरीदके और बहावलपुर में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए भारतीय वायुसेना द्वारा की गई सटीक कार्रवाई को दिखाया गया.एयर मार्शल भारती ने कहा, “हमने 7 मई को कई आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमले किए.इससे पहले और बाद की तस्वीरों से स्पष्ट है कि इन ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया”लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि 7 मई को किए गए हमलों में भारत ने उन नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिन्हें विशेष रूप से चुनकर इस ऑपरेशन के तहत शामिल किया गया था.उन्होंने कहा, “इन हमलों में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया.यह कार्रवाई पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के बाद दी गई कड़ी प्रतिक्रिया थी”घई ने कहा कि मारे गए आतंकियों में कई हाई-प्रोफाइल आतंकी शामिल थे, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद के नाम शामिल हैं. एयर मार्शल भारती ने बताया कि 8-9 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन, यूएवी और यूसीएवी का उपयोग करते हुए भारत के श्रीनगर से लेकर नलिया (गुजरात) तक सामूहिक हमले की कोशिश की.

उन्होंने कहा, “हमारी मजबूत वायु रक्षा प्रणाली के कारण किसी भी रणनीतिक ठिकाने या नागरिक इलाकों को नुकसान नहीं पहुंचा.भारतीय वायुसेना ने समय रहते इन हमलों को नाकाम कर दिया”भारतीय सेना का “टोटल सरप्राइज”डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल घई ने बताया कि 7 मई के हमलों में भारतीय सेना ने “टोटल सरप्राइज” हासिल किया.उन्होंने कहा, “हमारे हमले में 35-40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए”घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए ये हमले भारतीय सेना के रणनीतिक दृष्टिकोण का हिस्सा थे.उन्होंने कहा, “हमने उन नौ ठिकानों को चुना था, जहां आतंकवादी गतिविधियां चरम पर थीं.इन ठिकानों पर हमला कर हमने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया है”संघर्ष विराम के एक दिन बाद, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को पश्चिमी सीमा पर सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया.उन्होंने वहां तैनात सेना कमांडरों को “पूरी छूट” दी कि वे किसी भी पाकिस्तानी उल्लंघन का जवाब दे सकें.सेना ने अपने बयान में कहा, “पश्चिमी सीमा पर तैनात सभी सैन्य कमांडरों को स्थिति के अनुसार तत्काल कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है”ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुई कार्रवाई के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानको सख्त संदेश दिया है.एयर मार्शल भारती ने कहा, “अगर पाकिस्तान ने भविष्य में किसी भी प्रकार का उल्लंघन किया, तो हम उसी कड़े अंदाज में जवाब देंगे”भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ उसका रुख अटल है और वह किसी भी आतंकी गतिविधि का मुंहतोड़ जवाब देगी.इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा अधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक में स्थिति का जायजालिया

ज़रूर पढ़ें

मुंबई में गैर-मराठी भाषी लोगों पर दादागिरी करना गलत, सिखाएंगे सबक : रामदास आठवले

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में गैर-मराठी भाषियों पर ‘दादागिरी’ करना गलत है और देवेंद्र फडणवीस सरकार

चोरों ने ताला तोड़ा, नकदी और चांदी के सिक्के उड़ाए; पुलिस जांच में जुटी

— चोरी की वारदात से दहशत में डॉक्टर व मोहल्ला — शकरपुर बी ब्लॉक में क्लीनिक को बनाया निशाना नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर

बलिदान की भावना का सम्मान: आरईसी ने पूर्व सैनिकों के बच्चों, शहीदों के परिवारों और युद्ध विधवाओं के कल्याण के लिए ₹20 करोड़ की सीएसआर सहायता प्रदान की

आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न सीपीएसई और अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा, आरईसी फाउंडेशन के माध्यम

Leave a Comment

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE