साउथ की टॉप 5 क्राइम-थ्रिलर मूवीज, सस्पेंस देख हिल जाएगा दिमाग

साउथ की टॉप 5 क्राइम-थ्रिलर मूवीज, सस्पेंस देख हिल जाएगा दिमाग

[ad_1]
नई दिल्ली- इन दिनों साउथ की फिल्मों का क्रेज लगातार बढ़ते ही जा रहा है. शायद यही वजह है कि आजकल ज्यादातर साउथ की फिल्मों को हिंदी में बनाया जाता है. जहां बॉलीवुड में साल में एक या दो थ्रिलर फिल्में बनती हैं. तो वहीं साउथ सिनेमा में क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस फिल्मों का भरमार है. आज आपको साउथ की टॉप 5 सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ ही इन फिल्मों की IMDb रेटिंग्स से भी वाकिफ कराएंगे.

तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषाओं की इन फिल्मों को आप हिंदी में भी देख सकते हैं और सबसे अच्छी बात तो ये है कि इनमें से ज्यादातर फिल्मों को आप यूट्यूब पर फ्री में ही देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में विस्तार से-

 बकासुरण-  ‘बकासुरण’ इसी साल रिलीज हुई क्राइम- थ्रिलर फिल्म है. ये तमिल फिल्म एक क्राइम सीन के जांच- पड़ताल के इर्द- गिर्द घूमती है. इस फिल्म की IMDb रेटिंग 6.3 है. आप यूट्यूब पर फ्री में इस फिल्म का आनंद उठा सकते हैं. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर भी उपलब्ध है. 

रेड- ये तमिल क्राइम फिल्म की रीमेक है. ये फिल्म दो हमशक्ल के इर्द- गिर्द घूमती है. इनमें से एक दोषी रहता और दूसरा निर्दोष. ये देखना दिलचस्प होता है कि पुलिस आखिरकार अपराधी को कैसे ढूंढती है. इस फिल्म की रेटिंग 6.5 है. ये फिल्म हिंदी में यूट्यूब पर उपलब्ध है.

पुरुषा प्रेथम- ये मलयालम फिल्म एक लावारिस लाश पर आधारित है. 7.3 रेटिंग वाली इस फिल्म को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. इस फिल्म की दमदार स्टारकास्ट और जबरदस्त स्टोरीलाइन आपको अंत तक अपनी सीट पर बांधे रखेगी.

किन्नरसनी- पिछले साल रिलीज हुई इस तेलुगू फिल्म की रेटिंग भी काफी जबरदस्त है. 7.2 रेटिंग वाली ये फिल्म आप जी5 ऐप पर देख सकते हैं.  

वसंथा मुल्लाई-  बॉबी सिम्हा, रेशमी मेनन की इस तमिल फिल्म का क्लाइमेक्स आपके होश उड़ा देगा. इस फिल्म के अंत तक आप एंडिंग का जरा भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे. आप अमेजन प्राइम वीडियो पर ये फिल्म देख सकते हैं.

[ad_2]

Source link

ज़रूर पढ़ें

मुंबई में गैर-मराठी भाषी लोगों पर दादागिरी करना गलत, सिखाएंगे सबक : रामदास आठवले

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में गैर-मराठी भाषियों पर ‘दादागिरी’ करना गलत है और देवेंद्र फडणवीस सरकार

चोरों ने ताला तोड़ा, नकदी और चांदी के सिक्के उड़ाए; पुलिस जांच में जुटी

— चोरी की वारदात से दहशत में डॉक्टर व मोहल्ला — शकरपुर बी ब्लॉक में क्लीनिक को बनाया निशाना नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर

बलिदान की भावना का सम्मान: आरईसी ने पूर्व सैनिकों के बच्चों, शहीदों के परिवारों और युद्ध विधवाओं के कल्याण के लिए ₹20 करोड़ की सीएसआर सहायता प्रदान की

आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न सीपीएसई और अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा, आरईसी फाउंडेशन के माध्यम

Leave a Comment

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE