25 लाख में बनी फिल्म, 12 करोड़ रुपए की थी बंपर कमाई, सलमान खान के करियर को भी मिली थी नई उड़ान

सलमान खान की हालिया रिलीज ‘किसी का भाई किसी जान’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही अंदाजा लगा लिया गया था कि ये फिल्म सलमान की हिट लिस्ट में शामिल नहीं हो पाएगी. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की फिल्म पहले ही दिन फुस्स हो गई थी. करोड़ों के बजट में बनी ये फिल्म सौ करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान की छोटे बजट की फिल्में भी करोड़ों कमा जाती थीं. सलमान खान ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जिन्होंने करोड़ों का बिजनेस किया है. आज हम आपको सलमान की ऐसी ही एक फिल्म के बारे में बताने जा रहे जो उनके करियर की तीसरी हिट साबित हुई थी वो फिल्म थी साल 1991 में आई फिल्म ‘सनम बेवफा’ ये सलमान के करियर की तीसरी हिट फिल्म थी, जब फिल्म रिलीज हुई थी तो इसके गानों के साथ-साथ इस फिल्म की कहानी और फिल्म की एक्ट्रेस को भी काफी पसंद किया गया था. उस दौर में इस फिल्म के गाने हर गली मोहल्लों, पान की दुकानों पर बजा करते थे. इस फिल्म की ऐसी सफलता हासिल की थी जिसका अंदाजा खुद डायरेक्टर सावन कुमार भी नहीं था.

sanam bewafaकमाई सुन कोई भी हो जाए हैरान – सलमान खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में उनके अपोजिट चांदनी नाक की एक्ट्रेस नजर आई थीं. इस फिल्म से इस एक्ट्रेस की एक्टिंग की गाड़ी को भी ट्रैक मिल गया था. फिल्म ‘सनम बेवफा’ इस एक्ट्रेस के लिए भी लकी साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को कई फिल्में ऑफर हुई थीं. इस फिल्म के सारे गाने सुपरहिट हुए थे. 90 के दशक की लड़कियों के बीच ये एक्ट्रेस खूब चर्चा में रही थी. फिल्म की बंपर सफलता का अंदाजा तो सावन कुमार को भी नहीं था. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने 25 लाख रुपए खर्च कर फिल्म बनाई थी, लेकिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपए कमाए थे.

सलमान के करियर की तीसरी बड़ी हिट- अपने करियर की शुरुआत में ही सलमान खान ने इस फिल्म में काम किया था. फिल्म की अपार सफलता ने सलमान के करियर को नई दिशा प्रदान की थी. ये फिल्म सलमान खान के करियर की तीसरी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी. ‘सनम बेवफा’ के स्टारकास्ट, म्यूजिक और फिल्मांकन इतने शानदार थे कि दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर खींचने में कामयाब रही थी. इस फिल्म के बाद सलमान को और कई बड़े ऑफर मिलना शुरू हो गए थे. इस फिल्म की कमाई से मेकर्स भी मालामाल हो गए. 25 लाख में बनी इस फिल्म ने करीब 12 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की थी. बता दें सलमान खान ने कई ऐसी फिल्मों में दमदार किरदार निभाए हैं जिन्होंने उनके करियर को नई उड़ान दी. फिल्म सनम बेवफा में भी उन्होंने ऐसा ही किरदार निभाया था. जिसने उनके करियर को एक नई दिशा दी थी. फिल्म सनम बेवफा में सलमान और चांदनी के अलावा प्राण, डैनी डेन्जोंगपा, पुनीत इस्सर, कंचन, पंकज धीर जैसे दिग्गज एक्टर भी नजर आए थे.

ज़रूर पढ़ें

मुंबई में गैर-मराठी भाषी लोगों पर दादागिरी करना गलत, सिखाएंगे सबक : रामदास आठवले

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में गैर-मराठी भाषियों पर ‘दादागिरी’ करना गलत है और देवेंद्र फडणवीस सरकार

चोरों ने ताला तोड़ा, नकदी और चांदी के सिक्के उड़ाए; पुलिस जांच में जुटी

— चोरी की वारदात से दहशत में डॉक्टर व मोहल्ला — शकरपुर बी ब्लॉक में क्लीनिक को बनाया निशाना नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर

बलिदान की भावना का सम्मान: आरईसी ने पूर्व सैनिकों के बच्चों, शहीदों के परिवारों और युद्ध विधवाओं के कल्याण के लिए ₹20 करोड़ की सीएसआर सहायता प्रदान की

आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न सीपीएसई और अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा, आरईसी फाउंडेशन के माध्यम

Leave a Comment

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE