ये सुपरफूड्स बॉडी में इन 7 ऑर्गन को कभी नहीं होने देंगे खराब,हेल्थ के लिए हैं जरूरी, डॉक्टर से जानिए लिस्ट

अच्छी डाइट से मतलब है कि संतुलित आहार जिसमें आमतौर पर 50 से 60 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट, 12 से 20 प्रतिशत प्रोटीन और 30 प्रतिशत वसा मौजूद हो ऐसे फूड्स ऑर्गन को हेल्दी रखते हैं। photo-freepik
अच्छी सेहत सबसे बड़ा ख़ज़ाना है। हेल्थ को खरीदा नहीं जा सकता, इसे बेहतर नॉलिज की मदद से बॉडी को हेल्दी बनाया जा सकता है। हमारी बॉडी में 100 से भी ज्यादा ऑर्गन है जिन्हें हेल्दी रखने के लिए बेस्ट डाइट और अच्छा लाइफस्टाइल बेहद जरूरी है। बॉडी के मुख्य 7 ऑर्गन जैसे ब्रेन, लंग्स,हार्ट,किडनी,इंटेस्टाइन,स्किन और आंख ऐसे जरूरी ऑर्गन हैं जिन्हें हेल्दी रखना बेहद जरूरी है। इन सभी जरूरी ऑर्गन को हेल्दी रखने के लिए हेल्दी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल का होना जरूरी है। अच्छी डाइट हमें कई बीमारियों से बचाती है और बॉडी के जरुरी अंगों की देखभाल भी करती है।

अच्छी डाइट से मतलब है कि संतुलित आहार जिसमें आमतौर पर 50 से 60 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट, 12 से 20 प्रतिशत प्रोटीन और 30 प्रतिशत वसा होता है। बॉडी के सभी अंगों को हेल्दी बनाए रखने के लिए इन पोषक तत्वों और कैलोरी की सही मात्रा की जरूरत होती है।
एम्स के पूर्व कंसल्टेंट और साओल हार्ट सेंटर के फाउंडर एंड डायरेक्टर डॉ बिमल झांजेर के मुताबिक बॉडी के सबसे जरूरी 7 ऑर्गन हैं जिन्हें हेल्दी रखने के लिए कई तरह की डाइट का सेवन करना जरूरी है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि बॉडी के इन जरूरी 7 अंगों की देखभाल के लिए डाइट कैसी होनी चाहिए।

ज़रूर पढ़ें

मुंबई में गैर-मराठी भाषी लोगों पर दादागिरी करना गलत, सिखाएंगे सबक : रामदास आठवले

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि महाराष्ट्र में गैर-मराठी भाषियों पर ‘दादागिरी’ करना गलत है और देवेंद्र फडणवीस सरकार

चोरों ने ताला तोड़ा, नकदी और चांदी के सिक्के उड़ाए; पुलिस जांच में जुटी

— चोरी की वारदात से दहशत में डॉक्टर व मोहल्ला — शकरपुर बी ब्लॉक में क्लीनिक को बनाया निशाना नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के शकरपुर

बलिदान की भावना का सम्मान: आरईसी ने पूर्व सैनिकों के बच्चों, शहीदों के परिवारों और युद्ध विधवाओं के कल्याण के लिए ₹20 करोड़ की सीएसआर सहायता प्रदान की

आरईसी लिमिटेड, विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत एक महारत्न सीपीएसई और अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, ने अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा, आरईसी फाउंडेशन के माध्यम

Leave a Comment

WP Radio
WP Radio
OFFLINE LIVE